दिल्लीदेश
Trending

अकोला में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, बोले-भारत विरोधी ताकतें 370 की समर्थक…’

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक महाराष्ट्र ने भाजपा को पूरे दिल से आशीर्वाद दिया है और इसके पीछे राज्य की जनता की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और दूरदर्शिता है. उन्होंने कहा कि आज, 9 नवंबर का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 2019 में इसी दिन देश की सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर अपना निर्णय सुनाया था. उन्होंने इस दिन को राष्ट्र की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद देश के सभी धर्मों के लोगों ने जिस संवेदनशीलता का परिचय दिया, वह ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना का सबसे बड़ा उदाहरण है, जो भारत की सबसे बड़ी ताकत है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस चाहती है कि अनुसूचित जाति (SC) समाज की विभिन्न जातियां आपस में लड़ती रहें, ताकि उनकी आवाज बिखर जाए और वोट भी बंट जाए. इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलता है.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस SC समाज के अधिकारों को कमजोर करके सरकार बनाने की चाल चल रही है और यही उसका असली चरित्र है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक और संवेदनशील मुद्दे पर देश की चिंता जाहिर करते हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पास करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लोगों से सवाल किया, “क्या जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से लागू होना चाहिए?” लोगों ने स्पष्ट रूप से इसका विरोध किया. पीएम मोदी ने कहा कि “अलगाववादी, आतंकी संगठन और भारत विरोधी ताकतें हमेशा अनुच्छेद 370 का समर्थन करती हैं, और अब यही कांग्रेस की भी भाषा बन गई है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को न तो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की चिंता है, न ही अदालतों का सम्मान और न ही देश की जनता की भावनाओं का ख्याल. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टियों की सोच सिर्फ राजनीति तक सीमित है और देशहित उनके लिए कोई मायने नहीं रखता.
पीएम मोदी ने कहा कि विदर्भ की जनता का आशीर्वाद हमेशा से उनके लिए विशेष रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन के लिए जनता का समर्थन मांगा. मोदी ने कहा, “हमारी सरकार को केंद्र में आए हुए केवल 5 महीने ही हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में ही लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं भी शामिल हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button