रायपुर। राजधानी के एक कारोबारी से शेयर मार्केट में निवेश पर मोटा मुनाफा का झांसा देकर 57 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। कारोबारी को एक एप डाउनलोड कराया गया। उसके बाद अलग-अलग किस्त में 13 बार पैसे जमा कराए गए।
एप में मोटा मुनाफा दिखाने लगा। जब कारोबारी ने पैसा निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने 22 लाख की डिमांड की। तब कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने बताया कि डूंडा निवासी नीरज वर्मा का खुद का कारोबार है। उन्हें सोशल मीडिया में एक लिंक मिला। उसे खोलने पर हेम सिक्योरिटी कंपनी एप से जुड़ गए। उसमें शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी मिलने लगी। जानकारी के आधार पर नीरज ने एक एप डाउनलोड किया। नीरज ने अलग-अलग किस्त में पैसा जमा किया। कुछ ही दिन में एप में मोटा मुनाफा दिखाने लगा। जब पैसा निकालने का प्रयास किया तो ठग ने पैसे की डिमांड की। पुलिस ने खाता और मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।