T20 क्रिकेट में दूसरी बार सबसे खराब प्रदर्शन, 12 रन पर ढेर हुई टीम, 7 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
Worst performance for the second time in T20 cricket, team collapsed for 12 runs, 7 batsmen did not open account.
नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट का ऐसा फॉर्मेट है। जिसमें लगातार बड़े और शर्मनाक रिकॉर्ड बनते हैं। ऐसा ही कुछ जापान और मंगोलिया के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। सानो क्रिकेट स्टेडियम, जापान में खेले गए मुकाबले में मंगोलिया टीम 12 रन पर ढेर हो गई। दरअसल, मंगोलिया टीम जापान के टूर पर है। दोनों टीमों के बीच 8 मई (बुधवार) को दूसरा टी20 मैच खेला गया। जिसमें टी20 क्रिकेट का दूसरे सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217/7 रन बनाए। इसके जवाब में मंगोलिया टीम 12 रन पर सिमट गई। मंगोलिया की तरफ से मोहन विवेकानंदन और नम्सराय बल्लेबाजी करने उतरे। मोहन 0 और नम्सराय 2 पर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाज क्रीज पर आते गए और चलते बने। टीम के 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। टीम की तरफ से तुम सुम्या ने सर्वाधिक 4 रन बनाए। खराब बल्लेबाजी का नतीजा ये रहा कि टीम 8.2 ओवर में 1.44 के रन रेट के साथ 12 रन पर ऑलआउट हो गई। जापान की तरफ से गेंदबाज कजुमा काटो-स्टैफोर्ड ने 5 विकेट चटकाएं। उन्होंने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर मंगोलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा अब्दुल समद और माकोतो ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता बेंजामिन को मिली। टी20 क्रिकेट में ये दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले आइल ऑफ मैन स्पेन के खिलाफ 26 फरवरी 2023 को कार्टाजेना में खेले गए मैच में 10 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अब दूसरे सबसे कम स्कोर पर मंगोलिया का नाम दर्ज हो चुका है।