छत्तीसगढ़
Trending

सरायपाली और बसना जनपद सदस्य निर्वाचन के परिणाम घोषित

महासमुंद। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत सरायपाली के जनपद सदस्य एवं बसना के जनपद सदस्य के लिए हुए मतदान की मतगणना का परिणाम सरायपाली के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) श्रीधर पंडा एवं बसना की रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) ममता ठाकुर द्वारा जारी कर दिया गया है।
जिसमें सरायपाली निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से मीना बसंत, क्षेत्र क्रमांक 02 से कुन्तीबाई लीलाम्बर, क्षेत्र क्रमांक 03 से उषातेजराम पटेल, क्षेत्र क्रमांक 04 से आरती डोलचंद, क्षेत्र क्रमांक 05 से गौरी बाई पटेल, क्षेत्र क्रमांक 07 से लक्ष्मी हरिश्चन्द्र पटेल, क्षेत्र क्रमांक 08 से दमयंती सुनील साहू, क्षेत्र क्रमांक 09 से रतिराम चौहान, क्षेत्र क्रमांक 10 से यशोदा वेदप्रकाश नायक विजयी रहे। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 11 से रूश्बो बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 12 से पूजा निलेश तिवारी, क्षेत्र क्रमांक 13 से जानकी बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 14 से दीनता कुम्हार, क्षेत्र क्रमांक 15 से शिवानी सिदार, क्षेत्र क्रमांक 16 से पद्मिनी प्रदीप कुमार भोई, क्षेत्र क्रमांक 17 से धर्मेन्द्र (मुकेश) चौधरी, क्षेत्र क्रमांक 18 से सुमित्रा भोई, क्षेत्र क्रमांक 19 से बालमोती रेशमलाल पटेल, क्षेत्र क्रमांक 20 से गिरजा शंकर (राजेश) मेहेर, क्षेत्र क्रमांक 21 से उद्धव नंद, क्षेत्र क्रमांक 22 से कुमुदिनी प्रबोध भोई, क्षेत्र क्रमांक 23 से उद्धव भोई, क्षेत्र क्रमांक 24 से राधिका रूपलाल नन्द एवं क्षेत्र क्रमांक 25 से अनिता पटेल विजयी रहे।
इसी प्रकार बसना जनपद पंचायत अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 01 से प्रेमबाई (डोलचन्द नायक), क्षेत्र क्रमांक 02 से गीता रतन बंजारे, क्षेत्र क्रमांक 03 से मीरा ऋषिकेश पटेल, क्षेत्र क्रमांक 04 से घसिया सिदार, क्षेत्र क्रमांक 05 से महेश्वरी प्रितम सिंह सिदार उर्फ रिंकु, क्षेत्र क्रमांक 06 से भुवनेश्वरी संजय जगत, क्षेत्र क्रमांक 07 से संतोषी लालचन्द्र अग्रवाल (मुन्ना), क्षेत्र क्रमांक 08 से मीना सत्यानंद बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 09 से दुखनी भूमेश चौहान, क्षेत्र क्रमांक 10 से कृष्णकुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 11 से मधु प्रेमलाल खुटें, क्षेत्र क्रमांक 12 से मीराबाई कश्यप/बरतराम कश्यप, क्षेत्र क्रमांक 13 से चन्द्रमती नेताम, क्षेत्र क्रमांक 14 से बिलासिनी प्रधान, क्षेत्र क्रमांक 15 से दिव्याभारती भूपेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 16 से मोहित कुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 17 से नरेश कुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 18 से दीपा अरूण साहू, क्षेत्र क्रमांक 19 से जन्मजय साव, क्षेत्र क्रमांक 20 से डिलेश्वरी निराला, क्षेत्र क्रमांक 21 से प्रकाश सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक 22 से सुशीला मलिक वकील मलिक, क्षेत्र क्रमांक 23 से राजेश गड़तिया, क्षेत्र क्रमांक 24 से प्रेमबाई नरेशकुमार साव विजयी रहे। सरायपाली एवं बसना के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) ने निर्वाचित जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button