मॉस्को। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों से रूस के अंदर तक हमले करने की इजाजत दी थी। इस मंजूरी के बाद यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में सेना की एक फैसिलिटी को निशाना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया। रूस ने मंगलवार को कहा कि छह अमेरिकी निर्मित ATACMS मिसाइलों से यूक्रेन ने हमला किया। उनमें से पांच को उसने अपने S400 एयर डिफेंस सिस्टम और पैंटसिर मिसाइल सिस्टम से तबाह कर दिया। एक मिसाइल क्षतिग्रस्त हो गई, जिसका मलबा क्षेत्र में गिरा।
द गार्जियन ने रूसी सरकार के मीडिया तास की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि मलबा ब्रांस्क क्षेत्र में एक मिलिट्री फैसिलिटी पर गिरा और इससे छोटी आग लग गई। रूस के रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि हमले से कोई हताहत नहीं हुआ न ही कोई नुकसान हुआ है। यूक्रेन ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इसके अलावा अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश भी लंबी दूरी की मिसाइलों से रूस में हुए हमले पर चुप हैं।
रूस ने दी धमकी
इस बीच रूस ने कहा है कि उसके क्षेत्र के खिलाफ यूक्रेन का नवीनतम हमला मॉस्को के खिलाफ पश्चिमी युद्ध का एक नया चरण है। उसने इसके जवाबी कार्रवाई की कसम खाई। न्यूज एजेंसी एएफपी से ब्राजील के जी-20 समिट में बात करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, ‘हम इसे रूस के खिलाफ पश्चिमी युद्ध का नया चरण मानेंगे और उसी के हिसाब से प्रतिक्रिया देंगे।’ उन्होंने अमेरिका पर यूक्रेन को मिसाइल ऑपरेट करने में मदद का आरोप लगाया।
बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में हमले के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत दी है। लंबे समय से यूक्रेन लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत मांग रहा था। रूस के कुर्स्क इलाके पर यूक्रेन ने कब्जा कर लिया है। रूस इसे फिर से हासिल करने के लिए उत्तर कोरिया की मदद ले रहा है। यूक्रेन की न्यूज एजेंसी RBC ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि पहली बार यूक्रेनी सेना ने ATACMS के इस्तेमाल से रूसी क्षेत्र में हमला किया है।