छत्तीसगढ़मध्य प्रदेश
Trending

ऋषि धवन की विस्फोटक पारी से छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दर्ज की जीत

रायपुर । पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने एक बार फिर बता दिया कि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास जरूर लिया है, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका लगाव और जज़्बा आज भी वही है। फिलहाल वह शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही लीजेंड 90 लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का हिस्सा हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऋषि धवन के लिए यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास है। हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पिता बने ऋषि इस नई ज़िम्मेदारी के साथ अपने क्रिकेट करियर के इस नए अध्याय में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
अपने पहले ही मैच में दुबई जायंट्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे धवन ने 24 गेंदों में 50 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट चटकाए और अपनी टीम को 63 रनों की शानदार जीत दिलाई। धवन यहीं नहीं रुके और अगले ही मुकाबले में बिग बॉयज़ उन्नीकारी के खिलाफ उन्होंने मार्टिन गुप्टिल के साथ रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। इस मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने बिना विकेट गंवाए 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें गप्टिल ने 49 गेंदों पर नाबाद 160 रन ठोके तो धवन ने 42 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके दम पर वॉरियर्स ने 89 रन से एक बड़ी जीत दर्ज की।
लीग के बारे में अपने अनुभव को साझा करते हुए ऋषि ने कहा कि, “लीजेंड 90 का अनुभव बहुत शानदार है। मैदान का माहौल, पिच और सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। इसके अलावा पहले ही मैच में टीम की जीत में योगदान दे पाना इसे और खास बनाता है।” उन्होंने आगे कहा कि, “संन्यास के बाद क्रिकेट खेलना एक अलग ही अनुभव है। आप फिट रहने के साथ-साथ हमेशा खेल से जुड़े रहते हैं। चाहे समय कितना भी बीत जाए, लेकिन क्रिकेट कभी आपका साथ नहीं छोड़ता और अगर आपका बल्ला इस तरह से साथ निभाए तो यह और भी शानदार हो जाता है।”
लीग के 90 गेंदों के अनूठे प्रारूप पर बात करते हुए धवन ने कहा कि, “इसका प्रारूप काफी दिलचस्प है। इसमें अतिरिक्त बैटिंग पावरप्ले और गेंदबाजी नियमों की वजह से मानसिक रूप से सतर्क रहना पड़ता है। मैच इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि जीतने के लिए कितने रन काफी रहेंगे, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, हम हर मैच के लिए और परिपक्व होते जा रहे हैं।”
प्रशंसकों के उत्साह पर बात करते ऋषि ने कहा कि, “घरेलू टीम होने की वजह से हमें प्रशंसकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। जब वह बड़ी संख्या में आकर आपका उत्साह बढ़ाते हैं, तो खेल का अनुभव और भी मजेदार हो जाता है।”
लगातार तीन जीत दर्ज करने के साथ, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही है।अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि, उनका विजय अभियान इसी तरह चलता रहेगा या कोई दूसरी टीम इसमें बाधा डाल इस पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button