राजधानी एक्सप्रेस मयंक यादव भारतीय टीम में शामिल
Rajdhani Express Mayank Yadav included in Indian team
नई दिल्ली। भारत के सबसे तेज गेंदबाज ‘राजधानी एक्सप्रेस’ मयंक यादव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगभग पांच महीने के रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद बांग्लादेश के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में केवल एक और सीनियर खिलाड़ी, पूर्व टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या शामिल हैं। हाल में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को चुना गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में निराशाजनक टी20 विश्व कप अभियान के तीन वर्ष बाद टीम में वापस बुलाया गया है।
सबसे बड़ी हैरानी निश्चित रूप से मयंक का शामिल किया जाना है। उन्होंने अपने आईपीएल के चार में से तीन मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। वह लगातार प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव