मध्य प्रदेश
हाईमास्क लाइट से जगमगाया रजत बिहार चौराहा, मंत्री कृष्णा गौर ने किया उद्घाटन
Rajat Bihar Square illuminated with high mask lights, inaugurated by Minister Krishna Gaur
भोपाल : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने शुक्रवार शाम को गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड- 54 में हाईमास्क लाइट का उद्घाटन किया। रजत बिहार चौराहे पर 2 लाख रुपए की लागत से तैयार हाईमास्क लाइट के लग जाने से आसपास की कॉलोनी वालों को अब रात्रि में आवागमन में परेशानी नहीं होगी। हाईमास्क उदघाटन के अवसर पर स्थानीय पार्षद जितेंद्र शुक्ला प्रसाद, पूर्व पार्षद राम बाबू पाटीदार और पार्षद प्रताप वारे आदि उपस्थित थे।