बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे ने 19 मार्च से 6 ट्रेनों को कैंसिल किया था, जिसे अब फिर से बहाल कर दिया गया है। यानी कि रेल यात्रियों के लिए बुधवार के लिए तय समय से ये गाड़ियां चलाई जाएंगी। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
रायपुर मंडल के बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा है। 19 मार्च को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 6 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ताकि, यात्रियों को परेशानियों का सामना करना न पड़े।
इन गाड़ियों को किया गया बहाल-
19 मार्च को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर।
19 मार्च को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
19 मार्च को गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर।
19 मार्च 2025 को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां का फिर से परिचालन
19 मार्च को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में ही समाप्त होनी थी, लेकिन अब यह ट्रेन गोंदिया तक जाएगी।
19 मार्च को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया की जगह बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होनी थी। अब यह गोंदिया से ही चलेगी।