PRSU में बी फार्मेसी, एम फार्मेसी, सीबीएस सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए चार दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से बी. फार्मेसी, एम फार्मेसी, सेंटर फार बेसिक साइंस(सीबीएस) समेत अन्य कक्षाओं की दिसंबर-जनवरी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया है।
जारी निर्देश के मुताबिक बी फार्मेसी प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (मुख्य व एटीकेटी) एम फार्मेसी प्रथम एवं द्वितीय(मुख्य व एटीकेटी) एमसीए प्रथम सेमेस्टर(मुख्य, भूतपूर्व, एटीकेटी) सीबीएस प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर(भूतपूर्व) और बी. व्होक इंटीरियर डिजाइनिंग पंचम सेमेस्टर(नियमित) छात्र-छात्राएं चार दिसंबर तक संपूर्ण शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार सेमेस्टर परीक्षा का शुल्क निर्धारित किया गया है। चार दिसंबर के बाद सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।
एमए, एमकाम, एमएससी की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
पीआरएसयू की दिसंबर-जनवरी सेमेस्टर परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है।एमए, एमकाम,एमएससी, एमएड, बीएड, बीपीएड, बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, बीबीए, एमएससी आइटी, पीजीडीसीए, डीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन एंड फिलोसफी समेत अन्य की सेमेस्टर परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 100 विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर थी। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले ही समाप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर के बाद शुरू होगी। इसके लिए समय-सारणी अगले सप्ताह जारी होगी।इन परीक्षाओं में करीब 50 हजार छात्रों के शामिल होने का अनुमान है।
छात्र कल्याण कोष से सहायता के लिए आवेदन शुरू
अधिष्ठाता छात्र कल्याण(डीन) की ओर से विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्रों को छात्र कल्याण कोष के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। आर्थिक सहायता लेने के लिए छात्र-छात्राएं 28 नवंबर तक आवेदन पत्र अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग के पास जा करें।आर्थिक रुप से कमजोर छात्र जिन्हें अन्य संस्थाओं से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिलती है, वहीं छात्र पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र डीन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 23 से
पीआरएसयू के रसायन अध्ययनशाला की ओर से 23 नवंबर यानी आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी रखी गई है। संगोष्ठी का उद्घाटन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभागार में करेंगे। तीन दिनों तक देशभर से आए वैज्ञानिक अलग-अलग विषयों में व्याख्यान देंगे। साथ ही युवा वैज्ञानिकों के भी 12 व्याख्यान रखे गए हैं। शोध छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता भी होगी।