PM मोदी के खिलाफ एफआईआर, कहा था, कांग्रेस सत्ता में आयी तो मुसलमानों को सारी संपत्ति बांट देगी
FIR against PM Modi, had said that if Congress comes to power, it will distribute all the property among Muslims.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संसद में शपथ ग्रहण करने के बाद ही चुनौती सामने आ गई है। कांग्रेस के खिलाफ दिए एक विवादित बयान को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
पीएम मोदी ने अपने चुनावी दौरे के दौरान भाषण में कहा था कि यदि कांग्रेस फिर सत्ता में आई तो मुसलमानों में ही सारी संपत्ति बांट देगी। उनके इस बयान को लेकर अब मुकदमा दर्ज कराया गया है।
राजस्थान में दिया था विवादित बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेंगलुरु की विशेष अदालत में एक व्यक्ति ने इस बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। यह व्यक्ति किसी पार्टी से संबद्ध नहीं होना बताया जा रहा है। जियाउर रहमान नाम के व्यक्ति का आरोप है कि राजस्थान में चुनावी भाषण के दौरान पीएम ने भड़काऊ टिप्पणी की थी। इससे प्रतीत होता है कि जैसे कांग्रेस पार्टी सत्ता में लौटने के बाद देश की संपत्ति को विशेष रूप से मुसलमानों में बांटने का इरादा रखती है। इस बयान को लेकर ही बेंगलुरु में प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
संसद सत्र के दौरान पीएम पर एफआईआर
लोक सभा का सत्र चल रहा है। आज ओम बिड़ला को लोक सभा का स्पीकर नियुक्त किया गया। इस बीच पीएम मोदी के खिलाफ एफआईआर की खबर से कई नेता और कार्यकर्ता के बीच भी चर्चा होने लगी। हांलाकि यह मामला किसी निजी व्यक्ति के दिमाग की उपज बताई गई.
ऐसे तो कई नेताओं ने दिए बयान
पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी भाषण के दौरान दिए गए बयानों को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि ऐसे तो कई सारे नेताओं ने अपने बयानों में कई सारी टिप्पणियां की हैं। इस प्रकार की एफआईआर कराने का कोई आधार नहीं है.