छत्तीसगढ़

NIT में अगले सत्र से नगर नियोजन सब्‍जेक्‍ट में शुरू होगा एमटेक

MTech in town planning subject will start in NIT from next session.

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में अगले सत्र से छात्रों को अर्बन प्लानिंग विषय में एमटेक करने का मौका मिलेगा। नगर नियोजनऔर विकास में विशेषज्ञों की बढ़ती मांग को देखते हुए एनआइटी के वास्तुकला एवं योजना विभाग में नगर नियोजन (अर्बन प्लानिंग) में मास्टर आफ टेक्नोलाजी (एमटेक) शुरू किया जाएगा। अर्बन प्लानिंग में एमटेक करने के लिए वास्तुविद, सिविल इंजीनियर, भूगोलवेत्ता ही प्रवेश ले पाएंगे। शहरों की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है। शहर को सही तरीके से सुंदर, सुलभ और सुव्यवस्थित तरीके से बसाने के लिए नगर नियोजन विशेषज्ञ की जरूरत बहुत है। विषय विशेषज्ञ पढ़ाई करके खुद को अपडेट कर सकेंगे। नगर नियोजन में डिग्री वाला यह कार्यक्रम दो वर्ष का पूर्णकालिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button