दुर्ग। जिले के 07 नगरीय निकायों में जहां आम चुनाव और 03 नगरीय निकाय में उप शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें औसत मतदान 67.96 प्रतिशत रहा है। आज हुए मतदान में सबसे अधिक मतदान जहां नगर पंचायत पाटन में मतदान का प्रतिशत 87.34 हुआ वहीं सबसे कम मतदान भिलाई में हुए उपचुनाव में हुआ यहां 56.93 प्रतिशत मतदान वार्ड 24 में हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जिले के नगरीय निकायों में शाम 5 बजे तक 67.96 प्रतिशत मतदान हुआ।
नगर पालिक निगम दुर्ग में 63.78 प्रतिशत, नगर पालिक निगम भिलाई में 56.93 प्रतिशत, नगर पालिक निगम रिसाली में 69.03 प्रतिशत, नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा में 76.77 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में 78.32 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद अहिवारा में 75.49 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार नगर पंचायत पाटन में मतदान का प्रतिशत 87.34, उतई में 85.81 तथा धमधा में 83.33 लोगों ने मतदान किया।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय दुर्ग निगम एवं अन्य नगरीय निकायों में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। यहां लोग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपने बारी का इन्तजार करते हुए उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। जिले के अन्य मतदान केन्द्रों पर भी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया। इस चुनाव में युवा महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्ग सहभागिता दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, इससे मतदाता निश्चिंत होकर मतदान कर सके।