छत्तीसगढ़

रेल सुरक्षा मंडल टास्क टीम द्वारा गुम मोबाइल वापस किया गया 

Missing mobile phone returned by Railway Safety Board Task Team

रायपुर । रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर – दिनांक 11.09.2024 को मंडल टास्क टीम एवं आरपीएफ पोस्ट रायपुर द्वारा प्लेटफार्म चेंकिग के दौरान प्लेटफार्म नं. 05 पोल नं.10 के पास एक रेडमी नोट 12,  5 जी कंपनी का मोबाईल फोन लावारिस हालत में मिला। जिसे आरपीएफ पोस्ट रायपुर में सुरक्षित जमा कर दिया गया था। यात्री से संपर्क करने पर उक्त यात्री जिसका नाम सत्यम पिता करन लाल उम्र 26 वर्ष ग्राम गंगाजल थाना नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा छ.ग. का रहने वाला था एवं बताया  कि वह चेन्नई एक्सप्रेस से रायपुर आया था। रायपुर स्टेशन में अपना मोबाईल  नंबर 887116074 चार्जिंग पर लगा कर भूलव छोड़ के चला गया था। जो आज दिनांक 19.09.2024 को आरपीएफ पोस्ट रायपुर आया तब यात्री का मोबाईल व मालिक का तस्दीक करने प्श्चात सही पाने पर सही सलामत उसका  एक रेडमी नोट 12 5 जी 6/128 जीबी काला रेग का मोबाईल  कीमत 14500/-रूपया का बुलाकर सुपूर्द किया गया। उक्त यात्री ने इस सराहनीय कार्य के लिए रेल सुरक्षा बल को सधन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button