दिल्लीदेश
Trending

महाकुंभ 2025: संगम के सभी रास्तों पर 10 KM तक आस्था का जनसैलाब

प्रयागराज। महाकुंभ’ का गुरुवार 20 फरवरी को 39वां दिन है। आज भी कुंभ में जबरदस्त भीड़ है। संगम आने-जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। प्रयागराज के बाहर की पार्किंग में वाहनों को रोक जा रहा है। भीड़ के चलते प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 20 फरवरी को ‘महाराष्ट्र कैबिनेट’ प्रयागराज पहुंच रही है। सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित सभी मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे।
57 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ का आगाज हुआ। अब तक 57 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा। भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
महाकुंभ में भीड़ कम नहीं हो रही है। गुरुवार को भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। प्रशासन का अनुमान है कि शुक्रवार से महाकुंभ में भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी। क्योंकि, यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड है।
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु सावधान हो जाएं…! महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़े बदलते समय महिलाओं के चोरी-छिपे फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। अब तक 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button