LokSabhaElections2024 पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ
LokSabhaElections2024 56.68% voting took place till 5 pm in the fifth phase of elections.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान दर्ज किया गया है। बिहार में 52.35%, जम्मू और कश्मीर में 54.21%, झारखंड में 61.90%, लद्दाख में 67.15%, महाराष्ट्र में 48.66%, ओडिशा में 60.55%, उत्तर प्रदेश में 55.80, पश्चिम बंगाल में 73.00% मतदान दर्ज किया गया है।
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिसा तथा बिहार की पांच-पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।
मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में छह सौ 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य आज मतपेटियों में बंद हो जाएगा, उनमें केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी तथा पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा के. एल. शर्मा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास गुट के चिराग पासवान शामिल हैं।