बेमेतरा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश बृजेंद्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में एवं निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन पर अनुतोष’ पेंशन एवं जनोपयोगी सेवाओं से वंचित पीड़ित टेकराम चौहान, पिता स्वर्गीय जागेश्वर चौहान उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम – घठौली, बालसमुंद, जिला-बेमेतरा, छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में 21 फ़रवरी 2025 को विधिक सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है।
आवेदन पर अविलंब कार्यवाही करने हेतु आवेदक के निवास, परिजन व आर्थिक स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा अधिकार मित्रों को पीड़ित के निवास स्थान ग्राम घठौली भेजकर आर्थिक व सामाजिक रिपोर्ट आहूत किया गया। अधिकार मित्रों से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार पीड़ित व्यक्ति के रहने व खाने पीने की व्यवस्था नहीं होने तथा दुर्घटना से एक पैर से उनके दिव्यांग होने के कारण बैसाखी के सहारे चलने व उनकी देखभाल करने के लिए परिवार में कोई नहीं होना पाया गया, तत्संबंध में प्राधिकण द्वारा कार्यवाही कर आवेदक के पुनर्वास और उचित देखभाल हेतु वरिष्ठ नागरिक संचालित प्रशामक देखरेख गृह कोबिया, बेमेतरा में उनको आश्रय दिलाया गया।