मैग्नेटो माल के सामने संचालित ऐश्वर्यम फूड कार्नर में डोसा में मिला कीड़ा, खाद्य विभाग में शिकायत
Insect found in Dosa in Aishwaryaam Food Corner operated in front of Magneto Mall, complaint in Food Department
बिलासपुर। मैग्नेटो माल के सामने संचालित ऐश्वर्यम फूड कार्नर पर खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ गए हैं। शिकायतकर्ता सोमी कश्यप ने आरोप लगाया है कि उन्हें डोसा में कीड़ा मिला है। वहीं इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है। कश्यप ने इस घटना की शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी से की है और ऐश्वर्यम फूड कार्नर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
साफ-सफाई में लापरवाही का आरोप
सोमी कश्यप का कहना है कि ऐश्वर्यम फूड कार्नर में खान-पान में साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नाम लिखे आवेदन में बताया कि इस लापरवाही के कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। कश्यप का आरोप है कि फूड कार्नर की इस तरह की लापरवाही ग्राहकों की सेहत के लिए खतरा है।
सोमी कश्यप ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से अपील की है कि ऐश्वर्यम फूड कार्नर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। शिकायतकर्ता ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से अपेक्षा की है कि फूड कार्नर की साफ-सफाई और गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।