भारत ने पाकिस्तान को हराया…छत्तीसगढ़ में जश्न:देर-रात तक आतिशबाजी, सड़कों पर तिरंगा लेकर झूमे फैंस
रायपुर। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत की जीत को लेकर रायपुर में भी जश्न का माहौल रहा। क्रिकेट प्रेमियों ने जयस्तंभ चौक पर जमकर आतिशबाजी की।
रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेशभर में क्रिकेट लवर देर रात तक तिरंगा लेकर झूमते रहे। वहीं भारत की जीत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जीत की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि विराट विजय है। श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल। टीम इंडिया ने भारत को गौरवान्वित किया है।
भारत-पाकिस्तान के मैच की खुमारी में इस तरह है कि रायपुर के मॉल्स में रेस्टोरेंट और कैफे और क्लब में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। 450-900 रुपए तक में टिकट बिके हैं। वहीं शहर के सुभाष स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन में मैच की स्क्रीनिंग चली।
रायपुर शहर के सिटी सेंटर मॉल और मैग्नेटो मॉल में भारत-पाकिस्तान मैच की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। यहां मल्टीप्लेक्स में सामान्य टिकट 450 रुपए में बेचे गए। वहीं रिक्लाइनर चेयर के टिकट 900 रुपए में बेचे गए। रविवार होने के कारण लोग बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट का लुत्फ उठाए।