छत्तीसगढ़
Trending

सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई ने घेरा मरौद टोल प्लाजा

धमतरी। धमतरी पासिंग गाड़ियों से लिए जा रहे भारी टोल टैक्स को बंद करने और टोल प्लाजा में कार्यरत बाहरी कर्मचारियों को हटाकर स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार देने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा का घेराव किया। अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों के बीच झूमाझटकी भी हुई है। प्रदर्शन से हाइवे पर ट्रैफिक प्रभावित होता रहा।

कुरूद-मरौद टोल प्लाजा के पास 30 नवंबर को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन की अगुवाई में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक धमतरी ओंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू , ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा ,कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवरत साहू ,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उदित नारायण साहू समेत सैकड़ों एनएसयूआई व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा के पास भारी भरकम टोल टैक्स लेने का विरोध किया। धमतरी पासिंग गाड़ियों से लिए जा रहे भारी टोल टैक्स को बंद करने और टोल प्लाजा में कार्यरत बाहरी कर्मचारियों को हटाकर स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा मैनेजर एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम सरकार को दिया है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने स्पष्ट चेतावनी दिया है कि पांच दिनों के भीतर यदि धमतरी पासिंग गाड़ियों को निश्शुल्क प्रवेश नहीं दिया जाता है, तो उग्र आंदोलन होगा।एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुरूद टोल प्लाजा में नियम विरुद्ध आसपास के छात्रों ,व्यापारियों और नागरिकों से टोल टैक्स लिया जाता है और स्थानीय लोगों को कोई भी रियायत नहीं दी जा रही है जो कि अन्याय है। इसके खिलाफ हमने आवाज उठाकर धमतरी जिले के सीजी 05 पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग की है, जिससे जिले के लोगों को टोल प्लाजा की इस लूटनीति से निजात मिल सके। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुरूद टोल प्लाजा में कार्यरत अधिकतर कर्मचारी बाहरी हैं, जो स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं। गुंडागर्दी करते हैं, जिससे छात्रों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता भी परेशान है। इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बाहरी कर्मचारियों को तत्काल हटाने की मांग कर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान टोल प्लाजा मैनेजमेंट ने लिखित में तीन बिंदुओं पर जवाब सौंपा है। प्रदर्शन करने वालों में ओमप्रकाश मानिकपुरी ,नोमेश सिन्हा ,ऋषभ यादव, तेज प्रताप साहू ,तेज प्रकाश साहू ,प्रीतम सिन्हा ,नमन बंजारे ,त्रिभुवन मंडावी ,अरविन्द यादव ,प्रशांत शर्मा ,डुमेश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button