छत्तीसगढ़

बिलासपुर में 2.11 लाख चॉकलेट से सजेगा मां दुर्गा का भव्य पंडाल

Grand pandal of Maa Durga will be decorated with 2.11 lakh chocolates in Bilaspur

बिलासपुर। मसानगंज में इस साल दुर्गोत्सव के दौरान भक्तों को मातारानी के दिव्य दर्शन के साथ एक खास अनुभव भी मिलेगा। मां की श्वेत प्रतिमा के साथ पूरा दरबार चाकलेट से सजा होगा। 108 प्रकार के दो लाख 11 हजार चाकलेट से पंडाल का निर्माण होगा। जहां तितलियां उड़ते हुए नजर आएंगी। भक्तों को प्रसाद में भी चाकलेट बंटेगा। मसानगंज में आस्था और स्वाद का एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा। यह दुर्गोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं। एक अद्वितीय अनुभव भी देगा। जहां भक्तों को माता का आशीर्वाद चाकलेट के प्रसाद के रूप में प्राप्त होगा। बता दें कि समिति हर साल एक नए थीम के साथ पंडाल का निर्माण करती है। पिछले साल यहां अखबार से पंडाल बनाया गया था। जिसने राज्यभर में अपनी अनोखी कारीगरी के लिए प्रसिद्धि पाई थी। लोग दूर-दूर से इसे देखने आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button