रायपुर। विस्तारा का एयर इंडिया में विलय के बाद सोमवार को रायपुर और दिल्ली के बीच दो फ्लाइट ने आखिरी बार उड़ान भरी। माना एयरपोर्ट रायपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट 12 नवंबर से उडा़न भरेगी। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। केवल फ्लाइट का नंबर और टिकटों में एयर इंडिया का नाम के साथ मोनो रहेगा। विस्तारा एयरलाइंस का एयरलाइन कंपनी में मर्ज होने के बाद देशभर के साथ ही रायपुर से विभिन्न शहरों के बीच एयर इंडिया की लाइट का संचालन होने की संभावना है।
रायपुर एयरपोर्ट से आगामी दो महीनों में जयपुर और सूरत के लिए सेवा शुरू हो सकती है। विमानन कंपनी के अधिकारी इसका शेड्यूल तय करने में जुटे हुए है।