रायपुर। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मई से प्रक्रिया शुरू होगी। दरअसल, मई में ही व्यापमं से ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज यानी जीईसी और प्राइवेट कॉलेजों में अलावा छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीजीआईटी में भी एडमिशन दिए जाएंगे। इसी तरह पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, एग्रीकल्चर समेत अन्य की प्रवेश परीक्षा भी मई में ही आयोजित की जाएगी।
इसके लिए व्यापमं से अगले महीने आवेदन मंगाए जा सकते हैं। राज्य में करीब 30 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। पिछले साल इंजीनियरिंग की 11 हजार से अधिक सीटें थी। इसमें से आधी से अधिक सीटों में प्रवेश हुआ था। इस बार पांच सीजीआईटी खोले जा रहे हैं। यह रायपुर, कबीरधाम, जशपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में हैं।
इनमें 720 सीटों के साथ नया ब्रांच शुरू करने लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन यानी एआईसीटीई को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा सत्र 2025-26 के अनुसार इनमें एडमिशन दिए जाएंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की तर्ज पर प्रदेश में इस संस्थान की स्थापना की घोषणा की गई थी। राजधानी स्थित गवर्नमेंट को-एड पॉलीटेक्निक, कबीरधाम, जशपुर व रायगढ़ के पॉलीटेक्निक के अलावा गवर्नमेंट जीईसी जगदलपुर में सीजीआईटी शुरू होगा।
व्यापमं से इस बार 10 प्रवेश परीक्षाएं होंगी
शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए व्यापमं से दस प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसकी शुरुआत पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा से होगी। यह 1 मई को आयोजित की जाएगी। इसी दिन प्री-एमसीए भी होगा। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री फार्मेसी टेस्ट 8 मई को होगा। जबकि प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, प्री बीएड, डीएलएड और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा भी मई में होगी। एमएससी व पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम जून में होगा।