छत्तीसगढ़
Trending
देवेंद्र यादव 7 माह बाद रिहा, समर्थकों की भीड़ के बीच जेल के सामने ही सभा की; रोड जाम
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव 7 महीने बाद जेल से रिहा हो गए। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 20 फरवरी को जमानत मिली थी। शुक्रवार को जब वे रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुए, तो बाहर बड़ी संख्या में समर्थक थे। बाहर आते ही जेल के सामने उन्होंने समर्थकों को संबोधित किया। करीब एक घंटे तक वे सड़क पर रहे। इससे जाम लगा और लोग परेशान हुए। 112 लोगों को भी हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव याचिका पर रोक लगाई विधायक यादव के खिलाफ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की चुनाव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। आदेश 7 नियम 11 के तहत यादव ने दायर अपनी अर्जी को खारिज करने के हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।