छत्तीसगढ़
Trending

अपर मुख्य सचिव व सहकारिता सचिव प्रसन्ना ने किया सहकार से समृद्धि स्टॉल का अवलोकन

गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प वर्ष 2025 का आयोजन छत्तीसगढ़ के प्रयागराज ‘‘राजिम‘‘ में किया जा रहा है। देश एवं प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ जिला प्रशासन गरियाबंद अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाये गये है। इस दौरान कल शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सहकारिता सचिव सी.आर. प्रसन्ना, कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा अवलोकन किया गया।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष‘‘ घोषित किया है, राज्य शासन द्वारा विभाग में ‘‘सहकार से समृद्वि‘‘ के संकल्पना को साकार करने एवं सहकारी गतिविधियों के सुचारु क्रियान्वयन के लिए पूरे वर्ष में किये जाने वाले कार्यों हेतु कैलेंडर जारी किया गया है। प्रदेश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने, जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच बढ़ाने और सहकारी समितियों को सफल और जीवन्त बनाने के दिशा में सतत् प्रयास किये जा रहे है।
केन्द्र की सहकार से समृद्वि योजना के सतत् क्रियान्वयन करते हुये जिले के सभी पैक्स कम्प्युटरीकृत हो चुके है तथा जिले के किसानों को संगठित कर फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर एवं गरियाबंद में एफपीओ का गठन किया गया है। जिसके उत्पाद की प्रदर्शनी स्टॉल पर लगायी गयी है। सीएससी के माध्यम से समितियों द्वारा 300 प्रकार की आवश्यक सेवाये उपलब्ध करायी जा रही है। देश की अर्थव्यवस्था पर सहकारी क्षेत्र की योगदान की थीम पर राज्य स्तरीय स्टॉल में कॉमन सर्विस सेन्टर, एफपीओ, माईक्रो एटीएम, जनऔषधि केन्द्र, जिले के समस्त पंचायतों मे सहकारी समिति खोलने सहित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र का प्रदर्शनी लगाया गया है। इस दौरान सहायक आयुक्त सहकारिता मो. असलम खान, वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक प्रमोद ध्रुव, रोहित सोनकर, मो. सुहैल खान, के. वेंकटेश देवांगन, देवेन्द्र साहू, जितेन्द्र साहू, सतीश वर्मा, कोमल सिंह साहू, ममता बागे, सहित सहकारिता विभाग तथा जिला सहकारी संघ गरियाबंद के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button