बालोद। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम कोटागांव में पहुँचकर वहाँ देवांगन सामुदायिक भवन में नवदीप महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा निर्मित किए जा रहे हर्बल गुलाल निर्माण कार्य का अवलोकन किया। चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित नवदीप स्व सहायता समूह कोटागांव के अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती देवांगन एवं कुसुम सिन्हा सहित स्व सहायता समूह की अन्य महिलाओं से हर्बल गुलाल के निर्माण कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा पलाश, गैंदा, पालक एवं चुकंदर के मिश्रण से निर्मित किए जा रहे इस बेहतरीन सुगंधित गुलाल निर्माण कार्य की भूरी-भूरी सराहना की।
चन्द्रवाल ने स्वसहायता समूह के महिलाओं से इस हर्बल गुलाल की बिक्री हेतु मार्केटिंग व्यवस्था के अलावा इसकी कुल लागत एवं आमदनी आदि के संबंध में जानकारी ली। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया उनके द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल एवं अन्य उत्पादों का प्रदर्शन पिछले वर्ष जगदलपुर में आयोजित सरस मेला में भी किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके स्व सहायता समूह के द्वारा हर्बल गुलाल के अलावा दीवाली सीजन में दीया एवं राखी के सीजन में राखी के निर्माण के अलावा मशरूम उत्पादन का कार्य भी किया जाता है।
इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने नवदीप स्व सहायता समूह कोटागांव की महिलाओं के द्वारा ठाकुर पारा कोटागांव में किए जा रहे मशरूम उत्पादन कार्य का भी अवलोकन किया। चन्द्रवाल ने स्व सहायता समूह की अध्यक्ष से मशरूम उत्पादन कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होेंने मशरूम उत्पादन कार्य में लगने वाली कुल लागत, इसकी बिक्री एवं आमदनी के संबंध में जानकारी ली।
चन्द्रवाल ने स्व सहायता समूह की अध्यक्ष की मांग पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मशरूम उत्पादन केन्द्र ठाकुरपारा कोटागांव में विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने मशरूम उत्पादन केन्द्र भवन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।