छत्तीसगढ़

CM साय सहित दिग्‍गजों ने दिखाए दम, कांग्रेस पर साधा निशाना

Veterans including CM Sai showed their strength, targeted Congress

कवर्धा। छत्‍तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी राजनांदगांव लोकसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने ताकत झोंक दी है। वहीं भाजपा के दिग्‍गज नेताओं ने आज राजनांदगांव लोकसभा सीट के कवर्धा से चुनाव प्रचार का शंंखनाद किया। इस मौके पर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के साथ मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव, उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव, डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम साय ने आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। बतादें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्‍मीदवार संतोष पांडे के समर्थन मांगने कवर्धा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका दौरा रद हो गया। इस दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्‍ला आज भाजपा में शामिल हो गए। सीएम साय ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व नेता चंद्रशेखर शुक्‍ला ने पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्‍होंने पूर्व सीएम बघेल को गोबर चोर तक कह दिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 19 अप्रैल को राजनांदगांव जिले में चुनावी सभा लगभग तय मानी जा रही है। यह सभा राजनांदगांव या डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक जगह कराई जा सकती है। इसमें लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जुटाने की तैयारी तो है, लेकिन पूरा फोकस अविभाजित राजनांदगांव जिले की उन पांच विधानसभा सीटों पर है, जहां चार माह पहले हुए चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। यानी राजनांदगांव के साथ खैरागढ़-छुईखदान गंडई व मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मतदाताओं को सभा के माध्यम से साधा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button