कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा में शुक्रवार काे आयोजित प्रांतस्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीन प्रमुख मांगों को पूरा करने की घोषणा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री सहित अतिथियों का महामाला से स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से हर्ष व्याप्त है।
मुख्यमंत्री ने कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर अस्पताल बनाने की मांग पूरी की, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी। इसके अलावा, कटघोरा बाईपास चौक का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर करने और उनकी मूर्ति स्थापना की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कटघोरा में सर्किट हाउस की भी मंजूरी दी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और विकास को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।