छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर से मिल रही धमकी
रायपुर। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज़ के द्वारा जारी बीते दिनो एक फरमान सभी मस्जिदों को जारी किया जिसमे कहा गया था की मस्जिद को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे.. इसके बाद से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज को पाकिस्तान अफगानिस्तान के अलावा कई देशों से धमकियां मिल रही है.. कि तेरा सर कलम कर दिया जाएगा, तुझे जान से मार दिया जाएगा ऐसे फोन और ईमेल आ रहे हैं इस मामले को लेकर सलीम राज आज़ाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचें..
सलीम राज कह रहे हैं कि जैसे वक्फ बोर्ड है वैसे सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए..उत्तर प्रदेश के संभल में मुतवल्ली के कारण ही घटना भड़की और पथराव की घटना हुई इसलिए मुतवल्ली तकरीर की जानकारी वक्फ बोर्ड को दें..बता दे जुम्मे की नमाज से पहले तकरीर की अनुमति का वक्फ बोर्ड ने लिया था फैसला. फैसले के बाद से हीं धमकी मिलना शुरू हुआ हैँ.!