नई दिल्ली। दिसंबर महीने के तीसरे दिन गोल्ड सस्ता हुआ है। देश में शादी का सीजन होने के बाद भी लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में गिरावट आई है। गोल्ड मे लगातार गिरावट गोल्ड बायर्स के लिए अच्छी खबर है। आज 3 दिसंबर को 10 ग्राम सोने का भाव 500 रुपये तक कम हुआ है। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जाने लें कि 24 और 22 कैरेट गोल्ड का रेट क्या है।
मंगलवार 3 दिसंबर 2024 को 24 और 22 कैरेट का दाम 650 रुपये तक कम हुआ है। 22 कैरेट सोने का भाव 70,900 रुपये के करीब आ गया है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 77,350 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। यहां जानें देश के बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में आज का सोने का भाव क्या रहा।
देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 91,000 रुपये पर आ गया है। चांदी के भाव में 500 रुपये की गिरावट आई है। कल चांदी का भाव 91,500 रुपये था। चांदी के भाव में बीते हफ्ते में 2,000 रुपये तक का करेक्शन आया है।
सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमत में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर में सुधार और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। डॉलर की मजबूती और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी ने सोने की मांग पर नकारात्मक असर डाला। इसके अलावा, इजरायल और लेबनान के बीच युद्धविराम समझौते के बाद सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग में भी कमी आई। मुद्रास्फीति को लेकर जारी चिंताओं और ब्याज दरों में कटौती की अनिश्चितता ने भी सोने की कीमतों को प्रभावित किया है।