छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में MCX में सट्टेबाजी का बढ़ रहा काला कारोबार:सराफा व बुलियन की आढ़ में अरबों रुपए खाक कर वसूली कर रहे सक्रिय मास्टरमाइंड,पुलिस की पकड़ से कोसों दूर,देखें पूरी रिपोर्ट

Black betting business is increasing in MCX in the capital Raipur: Active masterminds are making recovery by consuming billions of rupees in the guise of bullion and bullion, far away from the grip of police, see full report.

रायपुर/छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर तूफान थमा नही है कि MCX में सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क ने अपने पैर पसार लिए हैं।राजधानी से फैले इस नेटवर्क का पैमाना यह है कि राज्य के अलग अलग जिलों में सट्टेबाज आम लोगों को भी अपनी चपेट में लेकर उनका करोड़ों रुपए ख़ाक करने में जुट गए हैं। ख़बर है कि कच्चे में MCX सट्टेबाजी का स्तर महादेव सट्टा एप से कई गुना बड़ा है।MCX में अवैध सट्टेबाजी करवाने वाले बुकी दिन भर में सरकार को करोड़ों रुपए के टैक्स का चपत लगाया जा रहा है चूंकि यह अवैध व्यापार करीबन अरबों रुपयों का होता है।
जानिए क्या है MCX सट्टेबाजी,आखिर कहां से जुड़े हैं इसके तार
MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया में राजधानी के कुछ मास्टरमाइंड बुलियन के काम के आढ़ में कच्चे में सट्टेबाजी खिलवाते हैं।शहर में बुलियन और सर्राफा के व्यापार का चोला ओढ़कर व्हाइट कॉलर वाले व्यापारी MCX में सट्टा का अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं।
दरअसल ये सफेदपोश सराफा व्यापारी बन कर MCX कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर अवैध रूप से सट्टा लगवाते हैं जिसमें सट्टा खिलवाने वाले कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव से फ़ायदा कमाने का लालच देकर व्यापारियों और निवेशकों को टारगेट करने की कोशिश करते हैं। उदाहरण के लिए MCX खिलवाने वाले मास्टरमाइंड राजधानी रायपुर से आर्थिक या भू-राजनीतिक कारणों से सोने की कीमतों में बढ़ावा बता कर शुद्ध सोने के बिस्किट (किलोग्राम में) सट्टेबाजों से अनुबंध करवा करवाते हैं और कहते हैं कि अगर कीमत बढ़ेगी तो बेच सकते हैं लेकिन वे बड़ा खेला करते हुए जब कीमत कम होती है तो उन्हें जानकारी नही देते नतीजतन दिन ढलते ढलते खरीदे गए सोने की कीमत से भारी भरकम नुकसान के साथ उसे बेचने मजबूर करते हैं और फिर अपने रजिस्टर में नोट कर वसूली किया करते हैं।
दिन भर में कच्चे में अरबों का काला कारोबार
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा में स्थित एक ज्वेलरी के व्यापारी सहित कई अन्य इसके मास्टरमाइंड बताए जा रहें है यहां तक कि इसके तार राजनांदगांव,दुर्ग जैसी जगहों से भी जुड़े हुए हैं।जहां फोन से ही सैकड़ों लोगों के साथ सोने की बुकिंग कर अवैध कारोबार कर रहे हैं।खुलेआम MCX में सट्टेबाजी करने वालों पर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
 
जानिए आखिर क्या होता है बुलियन
उल्लेखनीय है कि बुलियन मार्केट से ही सोने चांदी जैसे धातुओं की कीमतें तय होती है।बुलियन मसलन सोने चांदी की खरीदी वायदा बाज़ार यानी फ्यूचर मार्केट के जरिए होता है।बुलियन मार्केट में हमेशा सोने एवं चांदी 99 पर्सेंट शुद्धता के साथ सिक्के,बिस्किट या सिल्ली के रूप में ही मिलती है।
 
अगर आपको किसी ने लगवाया है MCX में  सट्टा 
अगर आपको किसी व्यक्ति से MCX में सट्टा लगवाया गया है। तो आप उसके ख़िलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button