छत्तीसगढ़
Trending

बीजेपी नेता चुनकर आयेंगे तो जनता का पैसा बर्बाद होने से बचायेंगे- शिवप्रकाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी नेता या पार्टी विचारधारा समर्थक जीत कर आएंगे तो जनता का पैसा बर्बाद होने से बचायेंगे। शिक्षित लोग गांव में जाकर काम कर वहां की तकदीर बदल रहे हैं। ये बातें बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में हुई पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की बैठक में कहीं। इसके बाद कोर कमेटी एवं संभाग प्रभारियों की बैठक हुई।
संभागवार बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रम रचनात्मक और युवाओं पर केंद्रित हों। ऐसा होता है तो हम गांवों को भी क्रिएटिव सोच के लोग दे सकेंगे। ऐसा करने पर जनता भी मानेगी कि हम नई पीढ़ी को एड्रेस कर रहे हैं। नई पीढ़ी टेक्नोलॉजी को समझती है और आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है। हमें ऐसे युवाओं को भी मुख्यधारा में लाना होगा।
संभाग प्रभारियों और महामंत्रियों की बैठक ली
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने बाद में संभाग प्रभारियों और प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेकर दलीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के लगभग एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के चलते जनता-जनार्दन का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। भाजपा जो कहती है, करके दिखाती है। आगामी दोनों चुनावों में हम पूरे आत्मविश्वास के साथ जनता के बीच अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता-जनार्दन तक पहुंचे। पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने का लक्ष्य बनाएं।
घोटालेबाजों के जेल में जाने का सिलसिला शुरू है:विष्णुदेव साय
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस जितने वोट नहीं हासिल कर सकी उससे ज्यादा वोटों से हमने जीत हासिल की। यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। सदस्यता अभियान की सफलता पर भी मुख्यमंत्री साय ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। हम सब फिर से जनता जनार्दन को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया। हम जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखें। नक्सलवाद पर मिली सफलता की चर्चा पूरे देश में है। हम छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कराने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने पहला काम लोगों को आवास देने का किया, जो हमारा वादा था। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं की बखान करते हुए कहा कि नगरीय निकायों को 2 हजार करोड़ की बड़ी राशि दी गई है। पंचायतों में भी विकास का काम चल रहा है। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कार्यकर्ताओं को स्थापित करने का चुनाव है। हम पूरी ताकत से और गंभीरता से इस पर कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button