छत्तीसगढ़
Trending

बेमेतरा के जनपद पंचायत बेरला और साजा में 23 को होगा तीसरा चरण का पंचायत निर्वाचन

बेमेतरा । बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला और साजा में कल फरवरी 2025 रविवार को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान होगा। जनपद पंचायत बेरला में मतदान कर्मी मतदान सामग्री वितरण केंद्रों मे पहुँचे और l मतदान सामग्री प्राप्त कर सामग्री का मिलान कर रहे है । उसके बाद अपने अपने मतदान केंद्रों कि ओर रवाना होंगे |
23 फ़रवरी को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। बेरला 148,424 (पुरुष 74,562, महिला 73,817) साजा 148,501 (पुरुष 74,562, महिला 73,939) इस प्रकार बेरला और साजा मे कुल मतदाता 296,925 (पुरुष 149,169, महिला 147,756) जो अपने-अपने क्षेत्र के पंच, सरपंच और सदस्य जनपद और जिला पंचायत के लिए मतदान करेंगे ।
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, ताकि मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो। दोनों जनपदों में 3210 पुरुष महिला अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। पुरुष मतदान कर्मी*बेरला 1020, साजा 1044, कुल 2064 इसी प्रकार महिला मतदान कर्मी बेरला 566, साजा 580, कुल 1146 मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी करेंगे। मतदान वेलेट पेपर से होगा।
शनिवार को बेरला में मतगणना रणबीर शर्मा ने मतदान दलों को आवश्यक चुनाव सामग्री का वितरण कराया और बसों कों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेरला के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस) में मतदान सामग्री वितरण वापसी के 16 और सेक्टर अधिकारी के 21 काउंटर बनाये गए थे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मतदान दलों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। सभी मतदान कर्मियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ काम करें और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तत्पर रहें। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराना है।
इसके लिए मतदाता और मतदान कर्मियों दोनों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल, उप निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग और एसडीएम एवं रिट्रनिग ऑफिसर बेरला पिंकी मनहर उपस्थित थे। मतदान दलों को दिए गए इन निर्देशों के बाद सभी दलों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रस्थान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button