छत्तीसगढ़मध्य प्रदेश
Trending

अग्रवाल प्रीमियर लीग 3.0: कचना मोहल्ले की स्पोर्ट्स टीम ने जीता खिताब

रायपुर। अग्रवाल युवा मंडल द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग 3.0 बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला गया। कचना मोहल्ले की स्पोर्ट्स टीम ने समता मोहल्ले की अग्रवंशी समता को 38 रन से करारी शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया। रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने विजेता ट्रॉफी और पुरस्कार राशि कैप्टेन नवल अग्रवाल को प्रदान किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के निर्वाचित पार्षद कृतिका जैन, आनंद अग्रवाल और अम्बर अग्रवाल ने रनरअप ट्रॉफी और पुरस्कार कैप्टेन रोहित अग्रवाल को दिया। इस दौरान अग्रवाल समाज के महिला, युवतियों के साथ युवा काफी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मीनल चौबे ने इस अवसर पर कहा कि समाज में ऐसे आयोजन युवाओं को एकजुट करने के लिए होते रहने चाहिए। विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिसका संकल्प दृढ़ होता है जीत उन्हीं को मिलती है। इस दौरान महापौर ने बैटिंग में भी हाथ जमाया और पार्षद कृतिका जैन के बॉल पर चौका लगाया।
प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि फाइनल के मेन ऑफ द मैच नवल अग्रवाल, बेस्ट बैट्समैन और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हर्ष मित्तल, बेस्ट बॉलर सुयश गुप्ता और बेस्ट फील्डर अभिनव अग्रवाल रहे। इस अवसर पर उड़ीसा बंगाल कैरीअर के रवि अग्रवाल, रवि ट्यूब एंड पाइप के रवि मित्तल, अग्रवाल युवा मंडल के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रभारी सुभाष अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, आयुष अग्रवाल के अलावा अन्य अग्रबंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button