छत्तीसगढ़
बिना टिकट के एक नाबालिक लड़की ट्रेन में मिली
A minor girl was found in the train without a ticket
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा- दिनांक 19.09.2024 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि गाडी सं. 12410 गोंडवाना एक्स. में कार्यरत टीटीई द्वारा सूचना दिया गया है कि उक्त गाड़ी के एस-01 में बिना टिकट के एक नाबालिक लड़की अकेली राजनांदगांव से आ रही थी। सूचना पर रेसुब बाहरी चौकी तिल्दा द्वारा अटैण्ड किया गया तथा आदेशानुसार प्र.आ.आर.आर.आहेर को उक्त नाबालिक लड़की को सुरक्षा एवं कार्यरत टी.टी.ई. के सहयोग हेतु भाटापारा स्टेशन तक भेजा गया।
उक्त सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट भाटापारा के कार्यरत पाली अधिकारी राजेशन कुर्रे एवं महिला आरक्षी सीमा जोशी द्वारा उक्त गाडी के भाटापारा आगमन पर बताये अनुसार कोच को अटेंड कर कार्यरत टी.टी.ई. मुकेश टेभुणिकर नागपुर के द्वारा एक नाबालिक लड़की को सुपुर्द किया गया। जिसे रेसुब पोस्ट भाटापारा लाया गया तथा पूछताछ करने पर उसने बतायी एवं आगे पूछने उसके द्वारा बताया कि वह अपने परिवार को बिना बताए घर से भागकर दिल्ली जाने हेतु उक्त गाड़ी में बैठी थी। इस दौरान टी.टी.ई. के द्वारा टिकट के चेकिंग के दौरान टिकट नहीं होना बतायी तथा अकेली होना बतायी। उक्त नाबालिक लड़की के द्वारा उसके पिताजी से मोबाईल में सम्पर्क कर उक्त नाबालिक लड़की के संबंध में जानकारी दिया गया। उक्त नाबालिक लड़की को स्वास्थ्य केन्द्र भाटापारा में मेडिकल कराने के पश्चात सहा उपनि आर कुर्रे एवं महिला आरक्षक सीमा जोशी के द्वारा सखी वन स्टॉफ सेन्टर बलौदा बाजर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।