खेल

6 जुलाई से भारत-जिम्बाब्वे के बीच सीरीज

Series between India and Zimbabwe from 6th July

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया में बदलाव हुए हैं। टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड में शामिल रहे संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीसीआई ने तीनों के रिप्लेसमेंट की जानकारी दी। साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम में चुना गया है। साई और हर्षित के पास जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका रहेगा। हालांकि सुदर्शन टीम इंडिया के तीन वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने 17 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। वहीं, जितेश शर्मा चार टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्हें खराब परफॉर्मेंस के चलते बाहर कर दिया गया था। IPL 2024 में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन विकेटकीपर के ऑप्शन के तौर पर उन्हें जिम्बाब्वे टूर पर भेजा जा रहा है। उनके अलावा ध्रुव जुरेल बतौर कीपर टीम का हिस्सा हैं।शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल

  पहला मैच- 6 जुलाई 2024
दूसरा मैच- 7 जुलाई 2024
तीसरा मैच- 10 जुलाई 2024
चौथा मैच- 13 जुलाई 2024
पांचवां मैच- 14 जुलाई 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button