छत्तीसगढ़
6 अगस्त 2024 को सेजेस तिलकनगर गुढ़ियारी में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन हुआ
Cluster level parent teacher mega meeting was organized at SEJS Tilaknagar Gudhiyari on 6 August 2024.
रायपुर। 6 अगस्त 2024 को सेजेस तिलकनगर गुढ़ियारी में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक का उद्देश्य विद्यालय और पालकों के बीच संवाद को बढ़ावा देना और छात्रों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर चर्चा करना था। संकुल प्राचार्या जे. साहू ने स्वागत भाषण दिया। शिक्षा विभाग के के. एस. पटले (डी. एम. सी.) ने जिले की प्रगति और विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति पर प्रकाश डाला। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अन्बु सावेकर ने व्यवहारिक ज्ञान और अनुशासन की महत्ता बताई। डॉक्टर श्वेता सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य, संतुलित आहार और मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी दी। पार्षद एवं सभी विद्यालयों से आए प्रधान पाठकगण और अन्य अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संकुल समन्वयक कमल कुमार देवांगन द्वारा शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए श्री मोहम्मद फारुख कादरी, माखन लाल यादव तथा लच्छू राम निषाद द्वारा पालकों तथा अन्य गणमान्य से परिचर्चा की।
संकुल स्रोत केंद्र , गुढ़ियारी के माध्यम से न्योता भोज का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संकुल से नवोदय विद्यालय में चयनित कुमारी ईशा साहू तथा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर ड्रेजिल कुर्रे तथा इनके शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों को संकुल स्रोत केंद्र गुढ़ियारी के द्वारा स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में पालकों की चिंताओं और समस्याओं पर चर्चा हुई। इस बैठक ने विद्यालय और पालकों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा दिया, जिससे सकारात्मक परिणाम देखने को मिले।