छत्तीसगढ़

27 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण रायपुर में

Training of district level nodal officers in Raipur from 27th February to 05th March 2024.

मनेंद्रगढ़ । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनरों व जिला के निर्वाचन पर्यवेक्षकों हेतु 26 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाईन रायपुर स्थित कन्वेंशन हॉल (आडिटोरियम) में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में शामिल होने 27 फरवरी 2024 को ईवीएम, व्ही.व्ही पैट तथा डीएलएमटी के लिए नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार भगत डिप्टी कलेक्टर, मास्टर ट्रेनर राम किंकर पाण्डेय प्राचार्य, सुशील तिवारी सहायक प्राध्यापक, टी.विजय गोपाल राव व्याख्याता, वेद प्रकाश मिश्रा प्राचार्य, 28 फरवरी 2024 को ई-रोल मार्क कॉपी ऑफ ई-रोल पोस्टल बैलेट हेतु नोडल अधिकारी सी.एस.पैकरा संयुक्त कलेक्टर, मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार प्राचार्य, श्रीकांत लांजेवार प्राचार्य, 01 मार्च 2024 को एमसीसी हेतु अनिल सिदार अपर कलेक्टर, मास्टर ट्रेनर एम.एच. अंसारी प्राचार्य, शैलेन्द्र मिश्रा ए.बी.ई.ओ., ईईएम कंप्लेंट मॉनिटरिंग हेतु विजयेन्द्र सारथी डिप्टी कलेक्टर, एमसीएमसी हेतु लोकेश्वर सिंह जनसम्पर्क अधिकारी, 04 मार्च 2024 को पोलिंग पार्टी डीईएमपी हेतु नितेश उपाध्याय परियोजना निदेशक, मास्टर ट्रेनर मुजीबुर्रहमान अंसारी व्याख्याता, शान्तनु कुर्रे व्याख्याता, तथा 05 मार्च 2024 को निर्वाचन पर्यवेक्षक हेतु सतीश कुमार द्विवेदी, मास्टर ट्रेनर संजय ताम्रकार को निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रशिक्षण स्थल में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button