200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश, पूर्व महापौर समेत 1000 लोग BJP में शामिल
रायपुर।मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का चुनाव प्रचार आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारिश में भीगते हुए राजधानी के दूधाधारी मठ की परिक्रमा कर डोर-टू-डोर प्रचार अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष समेत 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सामने पू्र्व महापौर समेत 1000 लोग भाजपा में शामिल हो गए हैंेगब
रायपुर दक्षिण विधानसभा में बुधवार से शुरू हुई कांग्रेस की प्रगति यात्रा के जरिए सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
दो लोगों का सहारा लेकर भी गेड़ी नहीं चढ़ पाए
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दूधाधारी मठ में भगवान राम, लखन और माता जानकी की पूजा अर्चना करते हुए प्रगति यात्रा की शुरुआत हमने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 सालों तक बीजेपी सरकार रही, उनके कामों को आपने देखा और हमारी सरकार के 5 साल अभी पूरे भी नहीं हुए हैं। आपने हमारी सरकार के कामों को देखा है, अंतर साफ है। हमारी सरकार में हर वर्ग के लिए काम हुआ है। सीएम ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि हरेली, तीजा-पोरा, कर्मा जयंती, हर त्योहार हमने मनाया। सरकार बनने के बाद जब सीएम हाउस में गेड़ी चढ़ा, तब लोगों ने सवाल किया कि क्या हरेली त्योहार से ही गेड़ी चढ़ी जाती है।
शांति की ओर लाने का काम कांग्रेस ने किया
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रगति यात्रा वो है, जो छत्तीसगढ़ की जनता ने सरकार बनने से पहले देखा था, प्रगति का सपना तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने देखा था कि छत्तीसगढ़ को प्रगति पर पहुंचाना है। छत्तीसगढ़ को सोने की चिड़िया बनाना है और प्रदेश को पूरे देश के पटल पर नंबर वन बनाना है।
जितनी बारिश के बूंदें गिरेंगी उतने वोट कांग्रेस को मिलेंगे
कार्यक्रम के दौरान मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में बारिश लगातार हो रही है, लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है। मंच के दोनों तरफ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं, इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूंदें बारिश की गिर रही हैं, उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा।
पूर्व महापौर समेत 1000 लोग बीजेपी में हुए शामिल
उधर, नगर निगम बीरगांव के पूर्व महापौर और जेसीसीजे नेता रहे ओमप्रकाश देवांगन आज बीजेपी में शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में ओमप्रकाश ने बीजेपी का दामन थामा।
ओमप्रकाश देवांगन 2018 में जोगी कांग्रेस से रायपुर ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर भी बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर औरअरुण साव ने ओमप्रकाश और पूर्व डीईओ समेत 1000 लोगों को बीजेपी में शामिल कराया।