छत्तीसगढ़
रेल सुरक्षा बल द्वारा 2 नग मोबाईल वापस किया गया
2 mobile phones returned by Railway Protection Force
रेल सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा – दिनांक 20.09.2024 को मं.सु.नि. कक्ष रेसुब रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि, गाड़ी संख्या 18240 (ईतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस) के यात्री अजीज कुरशी कोच नं. एस.-07 के सीट नं. 14 पर यात्रा कर रायपुर में उतर गये है, गलती से उनका 02 नग मोबाईल छुट गया है, जिसे उक्त गाडी के कार्यरत टी.टी.ई के द्वारा हैन्डोव्हर किया जायेगा। सूचना के अनुपालन मे स्टेशन डयूटी में कार्यरत आरक्षक गोपाल के द्वारा उक्त गाड़ी को तिल्दा स्टेशन में आगमन होने पर अटेंड किया गया व कार्यरत टी.टी.ई के द्वारा 02 नग मोबाईल सैमसंग स्मार्ट व सैमसंग किपैड एवं 170 रूपये नगद हैंड ओवर किया गया, जिसे तिल्दा रेसुब चौकी में सुरक्षित रखा गया व मोबाईल मिलने की सूचना यात्री को उनके उपलब्ध फोन नं. पर दिया गया तथा उचित पहचान पत्र के साथ रे.सु.ब./चौकी/तिल्दा में उपस्थित होकर अपना सामान प्राप्त करने को कहा गया। यात्री अजीज कुरेसी, वल्द मो. हनीफ कुरेसी, उम्र 45 वर्ष, निवासी बैजनाथ पारा रायपुर, थाना बैजनाथ पारा, जिला रायपुर (छ.ग.) रेसुब चौकी तिल्दा में उपस्थित हुये, जिन्हे उनका सामान सही सलामत उन्हे सुपुर्द किया गया। उक्त सामानो की कुल कीमत 17,117/-रूपये यात्री के द्वारा बताया गया।