छत्तीसगढ़
19 लाख के पांच इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
Five Naxalites with a reward of Rs 19 lakh surrendered
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सक्रिय रहे 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वाले तीन महिला सहित पांचों नक्सली हार्डकोर नक्सली है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले तीन नक्सली पांच-पांच लाख और दो नक्सली दो-दो लाख रुपये इनामी थे। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ और ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली सुकमा में सक्रिय थे और कई वारदातों में शामिल थे। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कवासी दुला नक्सलियों के प्लाटून नंबर 30 का डिप्टी कमांडर और उसकी पत्नी मड़कम गंगी प्लाटून नंबर 30 सेक्शन ‘ए’ की कमांडर थी। दोनों दंपती नक्सली पर पांच-पांच का लाख इनाम घोषित था। सोड़ी बुधरा मेडिकल टीम कमांडर था और इस पर भी पांच लाख का इनाम घोषित था। वहीं दो अन्य आत्मसमर्पित महिला नक्सली पोड़ियाम सोमड़ी और मड़कम आयते दो-दो लाख रुपये इनामी थी। सरेंडर करने वाले नक्सली रोड निर्माण पर आरओपी पुलिस पार्टी का एंबुश लगाकर फायरिंग करने सहित अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल थे।