छत्तीसगढ़

13 अक्टूबर को अमलेश्वर में ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन

Astrology conference organized in Amleshwar on 13th October

रायपुर: रायपुर में खारून नदी के तट पर अमलेश्वर में श्री महाकाल धाम स्थित है. इस पवित्र धाम में ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया है. 13 अक्टूबर 2024 को होने वाले इस आयोजन में देश भर के मशहूर ज्योतिष शास्त्री, वास्तु शास्त्री, आचार्य महामंडलेश्वर और महंत पहुंचेंगे. आयोजकों की तरफ से यह बताया गया है कि इस सम्मेलन में ज्योतिष शास्त्री लोगों की मुफ्त में कुंडली बनाएंगे और ज्योतिष परामर्श देंगे. इस सम्मेलन में 150 से अधिक ज्योतिषी शामिल होंगे. इसलिए यह सम्मेलन बेहद विशेष माना जा रहा है.
श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के प्रमुख ने दी जानकारी: अमलेश्वर के श्री महाकाल धाम प्रमुख और ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में कई नामी पंडित, वास्तुशास्त्री और आचार्य महामंडलेश्वर हिस्सा लेंगे. इसमें कई महंत भी आएंगे. इस दौरान लोगों की समस्याओं और ज्योतिषीय पहलुओं का समाधान मुफ्त में किया जाएगा.
“वेदस्य निर्मलं चक्षुर्ज्योतिश्शास्त्रमनुत्तमम्, यथा शिखा मयूराणां नागानां मणयो यथा. अर्थात जिस प्रकार मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, उसी प्रकार सभी वेदांगशास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है. हमेशा से गणित और ज्योतिष समानार्थी शब्द थे. लेकिन कालांतर में कुछ लोगों ने ज्योतिष को अंधविश्वास से जोड़ दिया.”: पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद
छत्तीसगढ़ में पहला ज्योतिषी सम्मेलन: इस सम्मेलन की कल्पना झा , संयोजिका, ज्योतिष सम्मेलन ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का पहला ज्योतिषी सम्मेलन है. उन्होंने कहा कि” अपने तरह का ये छत्तीसगढ़ में होने वाला पहला आयोजन है. जिसमें एक ही मंच पर ज्योतिष के माध्यम से लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण का प्रयास ज्योतिषविद के द्वारा किया जाएगा.”
“ज्योतिष सम्मेलन13 अक्टूबर 2024  को सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि के 8 बजे तक चलेगा. श्री महाकाल धाम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री महाकाल का पूजन अभिषेक सभी के लिए निशुल्क होगा. साथ ही सभी के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है.”: कल्पना झा , संयोजिका, ज्योतिष सम्मेलन
ज्योतिष को गणित का अंग माना गया है. ग्रह गोचर और उससे जुड़ी गणना के आधार पर ज्योतिष लोगों के भाग्य की भविष्यवाणी करते हैं. इस सम्मेलन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह छत्तीसगढ़ में होने जा रहा पहला आयोजन है.
सभी आदरणीय ज्योतिष एवं वास्तु के मनीषियों से आग्रह कृपया कार्यक्रम में आने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करावें,,,,रजिस्ट्रेशन जारी है आप इस नंबर  9893363928 पर अपनी डिटेल भेजें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button