छत्तीसगढ़

13 माह के वेतन की मांग पर कार्यवाही के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी के महामंत्री अश्वनी गुर्देकर द्वारा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी ज्ञापन देकर 7 बिन्दुओ में अपना पक्ष रखते हुए मांग की गयी थी कि स्वास्थ्य कर्मचारियों, चिकित्सकों को पुलिस विभाग के कर्मचारियों की तरह 1 वर्ष में 13 माह का वेतन प्रदान किया जाय l माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन को सौंपे गए के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था l छग शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के पत्र दिनांक 06.04.2023 द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों, चिकित्सकों को भी पुलिस विभाग की तरह 13 माह का वेतन प्रदान करने के लिए अभिमत सहित प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए संचालक चिकित्सा शिक्षा को आदेशित किया था l जिस पर संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा पुलिस विभाग के उक्त आदेश की प्रति उपलब्ध कराने के लिए संघ को दिनांक 19 मई को पत्र दिया गया है l

इस सम्बन्ध में संचालक को आज 15 जून को पुनः ज्ञापन देकर बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन गृह (पुलिस) विभाग का आदेश जिसमें लेख है कि पुलिस विभाग के अनुसचिवीय कर्मचारियों को, उनके एक माह के वेतन के बराबर साल में एक माह का अतिरिक्त वेतन भुगतान किया जाए l इस पर होने वाले अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति, विभाग को स्वीकृत बजट की बचत से की जावेगी l उक्त आदेश की प्रति प्रस्तुत करते हुए अनुरोध किया गया है कि विभाग के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों / चिकित्सकों का कार्य भी पुलिस विभाग की तरह शून्य त्रुटी नीती के अंतर्गत एवं 24 x 7 संचालित है अतः संघ द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के समस्त 7 बिन्दुओं के तथ्यों को समाहित करते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों / चिकित्सकों को भी पुलिस विभाग की तरह 1 वर्ष में 13 माह का वेतन प्रदान करने की अनुशंसा छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित किया जाय l

यह भी बताया गया है कि विभाग में वर्तमान में अनेकों स्वीकृत पद रिक्त पड़े हुए हैं, तथा पदों के रिक्त रहने से प्रतिवर्ष स्थापना का मद पूर्णतया उपयोग नहीं होता है तथा वर्षांत में समर्पित कर दिया जाता है, अतः उक्त समर्पित किये जाने वाले मद से भी 1 माह के अतिरिक्त वेतन की तत्काल व्यवस्था कर भुगतान संभव हो सकेगा तथा आगामी वर्षों में मद स्वीकृत कराकर भुगतान किये जाने की कार्यवाही की जा सकती है l माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा सचिव एवं संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त के द्वारा 13 माह के वेतन पर कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री ओ. पी. शर्मा, प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, महामंत्री अश्वनी गुर्देकर, महामंत्री सैय्यद असलम, वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष बी.के. शुक्ला, उप प्रांताध्यक्ष एस.पी. देवांगन, प्रांतीय सचिव राजेंद्र यादव तथा प्रदेश सचिव सतीश पसेरिया, नरेन्द्र पटेल, सुजीत पाल, खरिशंकर साहू, लक्ष्मी बनर्जी, खोमन पटेल और विभाग के समस्त कर्मचारियों / चिकित्सकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button