छत्तीसगढ़

सीबीएस में एक सीट के लिए हैं 26 दावेदार

There are 26 contenders for a seat in CBS

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संचालित सेंटर फार बेसिक साइंस (CBS) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। 60 सीटों में प्रवेश के लिए 1,600 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस लिहाज से एक सीट के लिए 26 दावेदार है। प्रवेश परीक्षा एक जून को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। सीबीएस के निदेशक प्रो. कल्लोल घोष और केंद्राध्यक्ष डा. लक्ष्मी कांत ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय की 10 अध्ययनशालाओं में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के बाद चार जून तक परीक्षार्थी दावा-आपत्ति कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीबीएस पर प्रवेश लेने वाले सिर्फ 40 छात्रों को ही छात्रवृत्ति मिलती है। बाकि 20 छात्रों को पेमेंट सीट पर प्रवेश लेना पड़ता है। जिन्हें प्रति सेमेस्टर 25 हजार रुपये की फीस देनी होती है। 40 सीटों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रति सेमेस्टर लगभग तीन हजार फीस लगती है, हर महीने पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिल जाती है। वहीं पेमेंट सीट वालों को सेमेस्टर फीस भी ज्यादा देना पड़ता है, इन्हें किसी भी तरह की छात्रवृत्ति भी नहीं दी जाती है। जबकि सभी छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। सीबीएस में छात्रों के रुझान को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पिछले वर्ष 20 पेमेंट सीटें बढ़ाई गई थी। गौरतलब है कि सीबीएस प्रदेश में अपनी तरह का पहला सेंटर है, जहां बेसिक साइंस की पढ़ाई के लिए छात्रों को हर महीने पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button