छत्तीसगढ़

सिम्स में डेंगू से बचाव के लिए लोगों को किया गया जागरूक

People were made aware to prevent dengue in Sims

बिलासपुर। जल्द ही मानसून आने वाला है। इस मौसम में मच्छर जनित रोग डेंगू होने की प्रबल आशंका रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए ही सिम्स में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डीन के साथ अन्य अधिकारियों ने मरीजों व लोगों को डेंगू से बचाव, रोकथाम संबंधी संक्षिप्त जानकारी दी। सिम्स के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से एमआरडी में यह कार्यक्रम किया गया। इसमें बताया गया कि मानसून आते ही डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। हर तरफ पानी रहता है और वर्षा से पानी के भराव में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं, इसलिए रोकथाम करना जरूरी रहता है, ताकि हम भी इस बीमारी से बचे रहें। इस मौके पर डीन डा़ केके सहारे ने लोगों को डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के तरीकों के बारे में बताया। वहीं सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा़ विवेक शर्मा ने डेंगू के लक्षण होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज कराने की सलाह दी एवं अपने आसपास गड्ढों में जमे पानी को हटाने एवं मच्छरदानी का उपयोग करने कहा। इस मौके डा़ सुचिता, डा़ श्रुति और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के समस्त डाक्टर्स, इंटर्न डाक्टर, एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से सभी को जागरूक किया। साथ ही डेंगू बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया गया कि तेज बुखार, सिरदर्द, चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द आए तो, यह डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। गंभीर मामलों में गंभीर रक्तस्राव और सदमे की स्थिति हो सकती है, जो जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है। इसलिए डेंगू से बचना जरूरी है और जागरूक रहकर इसेस बचा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button