छत्तीसगढ़

सरकंडा क्षेत्र में नहीं होगा अब पावर आफ की समस्या

Now there will be no problem of power off in Sarkanda area

बिलासपुर। सरकंडा परिक्षेत्र के मुक्तिधाम के पीछे 33 / 11 केवी का विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। इसके तहत सब्जी बाजार के लिए बनाए गए 10 चबूतरे के साथ ही शौचालय को तोड़कर दिया गया है। वहीं अब उक्त स्थान पर सब-स्टेशन की निर्माण प्रक्रिया चालू कर दी गई है। सब-स्टेशन के बनने और इसके काम करने के साथ ही सरकंडा परिक्षेत्र के रहवासियों को पावर कट की समस्या से निजात मिल पाएगी। विद्युत विभाग के अधिकारी और नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने इस सब स्टेशन के लिए 40 बाई 60 की जमीन का पहले ही चिन्हांकन कर चुके है। लेकिन इस जमीन पर नगर निगम की ओर से सब्जी बाजार के लिए बनाए गए कुछ चबूतरे के साथ ही एक बंद पड़े शौचालय भी आ रहा था। ऐसे में इसकी जानकारी निगम प्रबंधन को दी गई थी और जगह से चबूतरा व शौचालय हटाने की मांग रखी गई थी। ताकि जल्द से जल्द सब-स्टेशन की निर्माण शुरू किया जा सके। इसी के तहत शुक्रवार को नगर निगम की टीम एक्सीवेटर लेकर मौके पर पहुंची। जहां पर बिजली कंपनी के अधिकारी और क्षेत्र के पार्षद विजय ताम्रकार भी मौजूद रहे। इस दौरान चबूतरा और शौचालय तोड़ कर जगह को साफ किया गया है। सब स्टेशन को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सब-स्टेशन को दो महीने के भीतर तैयार कर इसे चालू भी कर दिया जाएगा। इससे क्षेत्र में लो-वोल्टेज के साथ ही पावर कट की समस्या से रहवासियों को छुटकारा मिलेगा। सब-स्टेशन दो करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। इसके लिए जमीन चयनित कर ली गई है। वहीं एक-दो दिन के भीतर सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद निर्माण संबंधी सामान मौके पर भेजकर सब-स्टेशन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में यह सरकंडा क्षेत्र के रहवासियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button