छत्तीसगढ़

संस्कृति विभाग की डिप्टी डायरेक्ट और बैंक मैनेजर का बड़ा फर्जीवाड़ा, कभी भी हो सकती है कार्रवाई, डिप्टी डायरेक्टर सना हाफमेन ने फर्जी खाते में जमा कराई बड़ी रकम

Big fraud by Deputy Director of Culture Department and Bank Manager, action can be taken any time, Deputy Director Sana Halfman deposited huge amount in fake account

रायपुर:  छत्तीसगढ़ संस्कृति और पुरात्तवा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पद पर पदस्थ सना सोलन हाफमेन का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। रायपुर के मुजगहन थाने में 27 जून को सना सोलन हाफमेन के खिलाफ अपराध दर्ज के अनुसार सना सोलन हाफमेन ने नोटबंदी के समय IDBI बैंक मैनेजर के साथ मिलकर सिविल लाइन ब्रांच में फर्जी खाते खोले और उसमें बड़ी मात्रा में पुराने नोट की रकम जमा कराई। इस मामले में पुलिस ने सना हाफमेन और बैंक मैनेजर ने ऋषिराज अनेजा दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। लेकिन चौंकाने वाली बात है की अभी तक शासन की ओर से सना हाफमेन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है वह अब भी वित्तीय जिम्मेदारी संभाल रही है

रिपोर्ट के अनुसार सना हाफमेन ने यह फर्जी खाते में विदेश में रह रहे अपने पति के नाम से खोले। पति ए राजू जब विदेश से वापस आया तो बैंक स्टेटमैंट देखकर फर्जीवाड़े का पता चला और पति ने ही थाने में इसकी शिकायत दर्ज करने आवेदन दिया। जब इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो पति ने कोर्ट में केस दर्ज किया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सना हाफमेन और बैंक मैनेजर ऋषिराज अनेजा के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

यहां देखें FIR की कॉपी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button