छत्तीसगढ़

संस्कृति पर जनजातीय सुरक्षा मंच ने जताई नाराजगी

Tribal Security Forum expressed displeasure on culture

जशपुर। जशपुर नगर मतांतरित लेखक की पुस्तक उराव संस्कृति पर जनजातीय सुरक्षा मंच ने जताई नाराजगी। सिटी कोतवाली में लेखक और प्रकाशक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए दिया आवेदन। मंच का आरोप है कि इस पुस्तक में भगवान महादेव और माता पार्वती के संबंध में बेहद आपत्ति जनक बातें लिखी गई है।

पूर्व मंत्री और मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के नेतृत्व में शहर के रंजीता स्टेडियम से रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए मंच के कार्यकर्ता सिटी कोतवाली पहुँचे और कोतवाली प्रभारी को एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही शहर के तेतर टोली में जनजातीय सुरक्षा मंच के छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के पदाधीकारियों की संयुक्त बैठक में भी यह मामला जोर शोर से उठा था। मंच में इस बात पर नाराजगी जताई गई थी कि मतांतरित लेखक जान बुझ कर जनजातिय परम्परा के बारे में भ्रन्ति फैला रहे हैँ। बैठक में ऐसे लेखकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय मंच ने सर्व समती से लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button