शादी का प्रलोभन देकर एक माह तक दुष्कर्म करने वाले आरोपित और उसके साथी गिरफ्तार
The accused and his accomplice, who raped for a month by luring marriage, arrested
गुरुर/बालोद। शादी का प्रलोभन देकर एक माह तक दुष्कर्म करने वाले आरोपित और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुर पुलिस और कंवर चौकी की टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। थाना क्षेत्र के एक प्रार्थी (गुमनाम) ने 14 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग पुत्री को आरोपित मनोज निषाद द्वारा बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर एक माह से लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता द्वारा उसे मना करने पर उसकी फोटो को अपने दोस्तों को दिखाकर बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देता था। 14 मई को पीड़िता से अनाचार करने के बाद अपने व पीड़िता के परिवार वालों के भय से उसे अपने दोस्त भेष कुमार पटेल को बोलकर उसके आल्टो कार से रायपुर में भिजवा दिया। पीड़िता द्वारा अपने परिवार वालों को पूरी आप बीती बताने के बाद उसकी मां के रिपोर्ट पर उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध कायम होने के बाद आरोपितों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त आल्टो कार को भी जब्त किया गया है।