छत्तीसगढ़

शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो चाकू से हमला

Attack with knife if money is not given for drinking liquor

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के बुधवारी बाजार में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर रिक्शा चालक ने ठेला संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान ठेला संचालक ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। तोरवा के संतननगर में रहने वाले रवि लाल साकेत गुपचुप चाट का ठेला लगाते हैं। मंगलवार की शाम वे मोहल्ले के किराना दुकान से कोल्ड ड्रिंक लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला रंगीला तेलगु उर्फ गोपाल वहां आया। उसने ठेला संचालक से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए अपने रिक्शा से चाकू निकाल लिया। उसने ठेला संचालक के सीने और हाथ में चाकू से वार किया। चाकू के हमले से लहूलुहान ठेला संचालक ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button